IPL 2022 के आयोजन को लेकर कोरोना ने बढ़ाई चिंता, बीसीसीआइ प्लान बी पर कर रहा विचार

कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रणजी ट्राफी समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है। इस बीच खबर है कि आइपीएल के आयोजन के लिए बोर्ड के पास प्लान बी तैयार है। सभी मैच मुंबई में आयोजित हो सकते हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 10:04 AM (IST)
IPL 2022 के आयोजन को लेकर कोरोना ने बढ़ाई चिंता, बीसीसीआइ प्लान बी पर कर रहा विचार
IPL 2022 को लेकर कोरोना ने बढ़ाई चिंता। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। इसक चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आयोजन पर खतरे का बादल मंडराने लगा है। कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रणजी ट्राफी समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है। इस बीच खबर है कि आइपीएल के आयोजन के लिए बोर्ड के पास प्लान बी तैयार है। टूर्नामेंट के 15वें सत्र से पहले 12 और 13 फरवरी को मेगा आक्शन भी होना है। खबरों की मानें तो नीलामी आयोजन का स्थान भी बदला जा सकता है।

क्रिकेट की न्यूज देने वाली वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआइ के पास फिलहाल आइपीएल 2021 के आयोजन के लिए दो प्लान है। प्लान- ए के अनुसार प्रारंभिक तौर पर सभी 10 टीमों को होम-अवे फार्मेट के तहत खेलने की योजना थी। वहीं प्लान बी के अनुसार पूरे सीजन का आयोजन मुंबई में हो सकता है। यानी पूरा सीजन में मैचों का आयोजन तीन स्टेडियम वानखेड़े, क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) और डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो सकते हैं।

पहले यह खबर आ रही थी कि आइपीएल के 15 वें सत्र का आयोजन 02 अप्रैल से हो सकता है। अब इसकी शुरुआत 25 मार्च से करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसका कारण डबल-हेडर और डे मैचों की संख्या को कम करना है। बता दें कि देश में पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे और आइपीएल के 14 वें सत्र को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। बाद में बाकी मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है। महामारी के कारण साल 2020 में भी इसका आयोजन यूएई में हुआ था।

chat bot
आपका साथी