IPL 2020: UAE पहुंचने के बाद राजस्थान के ऑलराउंडर स्टोक्स बोले- दुबई में बहुत गर्मी है

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आइपीएल के 13वें सत्र में भाग लेने और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से लीग के शुरुआती मैचों में राजस्थान टीम का हिस्सा नहीं थे। वह यूएई पहुंच गए हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 01:46 PM (IST)
IPL 2020: UAE पहुंचने के बाद राजस्थान के ऑलराउंडर स्टोक्स बोले- दुबई में बहुत गर्मी है
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आइपीएल के 13वें सत्र में भाग लेने UAE पहुंचे। (फाइल फोटो)

दुबई, आइएएनएस। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आइपीएल के 13वें सत्र में भाग लेने और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से लीग के शुरुआती मैचों में राजस्थान टीम का हिस्सा नहीं थे। वह यूएई पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किया और कहा कि दुबई में बहुत गर्मी है। 

बता दें कि स्टोक्स के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। अगस्त में जब स्टोक्स को इस बारे में पता चला तो वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच में छोड़कर अपने परिवार के पास  क्राइस्टचर्च पहुंचे। इससे पहले शनिवार को स्टोक्स ने अपने ट्विटर पर यूएई जाने का संदेश देते हुए एक फोटो पोस्ट की है। स्टोक्स ने इससे पहले अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, गुडबाय, कहना कभी आसान नहीं होता।

कोरोना महामारी के कारण छह दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा

29 साल के स्टोक्स को कोरोना वायरस महामारी के कारण छह दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा। स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत फायदा होगा। वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने मध्य क्रम में स्टोक्स की कमी खली है। अब टीम पहले से ज्यादा संतुलित हो जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी इकाई में और अधिक मजबूती आएगी

स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी इकाई में और अधिक मजबूती आएगी, जो वर्तमान में संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पर काफी निर्भर है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है। टीम वर्तमान में अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टीम को अगला मैच मंगलवार को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से खेलना है।

chat bot
आपका साथी