MS Dhoni ने चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ किया करार, सामने आए क्रिकेट फैंस के रिएक्शन

IPL 2020 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने एक चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ डील की है और वो उसके कैंपेन में नजर आएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:08 PM (IST)
MS Dhoni ने चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ किया करार, सामने आए क्रिकेट फैंस के रिएक्शन
MS Dhoni ने चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ किया करार, सामने आए क्रिकेट फैंस के रिएक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इस सीजन के ओपनर मुकाबले से ठीक पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है। इस सीजन से ठीक पहले चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को बीसीसीआइ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन अब एम एस ने देश के दूसरे चाइनीज मोबाइल ब्रांड के साथ डील साइन की है।

भारत और चाइना के बीच बोर्डर पर तनातनी से बीच देश में चाइनीज कंपनी को लेकर बेहद खराब माहौल है। पूरे भारत में चीन के बने सामान का विरोध किया जा रहा है और सभी चाइनीज प्रोडक्ट का बायकॉट कर रहे हैं। भारत सरकार ने भी 224 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन का साथ संबंध खराब होने के बाद भारत सरकार ने कई कठोर कदम जरूर उठाए हैं, लेकिन चाइना की कुछ कंपनियों को देश में काम करने की इजाजत दी गई है जिसमें वीवो और ओप्पो भी शामिल हैं। अब ओप्पो ने आने वाले क्रिकेट सीजन को देखते हुए व अपने प्रचार-प्रसार के लिए अपने कैंपेन Be The Infinite के लिए एम एस धौनी को अपने साथ जोड़ा है।  

वहीं इस कैंपेन का हिस्सा बनने के बाद धौनी ने कहा कि, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। इसका उद्देश्य ये है कि जो लोग कुछ करने का सपना देखते हैं और अपने ड्रीम के लिए जुनून से भरे हैं उन्हें इससे और बढ़ावा मिले और ज्यादा पैशन के साथ वो अपने सपने को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के साथ जुड़ना खुशी की बात है क्योंकि वो अपने प्रौद्योगिकी और नवाचार को आगे ले जाने में सबसे बेहतर हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ फैंस ने इसके खिलाफ बोला है तो कुछ ने इसका समर्थन भी किया है। 

Chinese company signs Dhoni for OPPO smartphone campaign. Considering the anti-China stance across the nation after the Galwan incident and with an war like situation at border, it is uncalled for. It appears as one of many irregularities being supported between India and China. pic.twitter.com/QHtn5pQItf

— ramen aditya (@AdityaRamen) September 18, 2020

Meanwhile when Indian Army is involved in a major stand-off in Eastern Ladakh with PLA (Chinese Army) Lt Col (Hony) Mahindra Singh Dhoni , 106 BATTALION TERRITORIAL ARMY (PARACHUTE REGIMENT) is promoting OPPO a major Chinese brand

Hope @adgpi and @NorthernComd_IA is watching. pic.twitter.com/xOTS3kBktC

— Shikhar Raj (@shikharraj005) September 17, 2020

I don't believe this news!! Not Dhoni.. https://t.co/8wLqwNKlv3" rel="nofollow

— Crusader Sudhir🇮🇳 (@seriousfunnyguy) September 17, 2020

Now, this is interesting. OPPO is teaming up with the ever amazing MS Dhoni to inspire millions of people to achieve their dreams and follow their passion as part of its #BeTheInfinite campaign. Dedication, hard work, & will power is all that it takes to achieve one's dreams. pic.twitter.com/o1ssw9u4v6— Mukul Sharma (@stufflistings) September 17, 2020

chat bot
आपका साथी