IPL 2020: महेंद्र सिंह धौनी ने पहले ही मैच में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जीत के साथ बनाया कीर्तिमान

IPL 2020 CSK vs MI 1st match धौनी अब इस टूर्नामेंट में किसी भी एक टीम के लिए 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:57 AM (IST)
IPL 2020: महेंद्र सिंह धौनी ने पहले ही मैच में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जीत के साथ बनाया कीर्तिमान
IPL 2020: महेंद्र सिंह धौनी ने पहले ही मैच में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जीत के साथ बनाया कीर्तिमान

नई दिल्ली, जेएनएन। लंबे समय से किया जा रहा इंतजार शनिवार 19 सितंबर को खत्म हुआ जब इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का आगाज शानदार रहा है और पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार खेल दिखाते हुए माहौल सेट किया। 1 साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धौनी ने पहले ही मैच में टूर्नामेंट में जीत का शतक लगाकर रिकॉर्ड बना डाला।

नए सीजन की शुरुआत चेन्नई ने अपने ही अंदाज में जीत के साथ की है आगाज किया है। कप्तान धौनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की और क्विंटन डिकॉक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।

MI vs CSK IPL 2020: चैंपियन मुंबई इंडियंस को पहले मैच में मिली हार, 5 विकेट से जीती माही आर्मी

पीयूष चावला ने इस जोड़ी को तोड़ी और चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सैम कुर्रन ने डिकॉक को भी वापस भेज दिया। सौरव तिवारी ने एक छोर थामें रखा लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते चले गए। 9 विकेट पर मुंबई ने 162 रन बनाए। जवाब में अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

100 wins as @ChennaiIPL Captain for @msdhoni 👏#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/jZ91EcCJyF

— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020

धौनी ने चेन्नई के लिए जीता 100मैच

बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई के लिए धौनी ने जीत का शतक लगाया। 99 मैच में जीत हासिल कर चुके धौनी पिछले सीजन में ही इसे पूरा कर लेते लेकिन फाइनल में मुंबई की टीम ने उनको हराकर खिताब जीता था। धौनी अब इस टूर्नामेंट में किसी भी एक टीम के लिए 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

chat bot
आपका साथी