IPL 2020: श्रीसंत बोले- दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को करना चाहिए KKR का नेतृत्व

तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का मानना है कि दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी करनी चाहिए। केकेआर को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो रोहित धौनी या विराट की तरह आगे आकर नेतृत्व करे।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 10:48 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 10:48 AM (IST)
IPL 2020: श्रीसंत बोले- दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को करना चाहिए KKR का नेतृत्व
श्रीसंत का मानना है कि दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को KKR की कप्तानी करनी चाहिए। (एएनआइ)

नई दिल्ली, एएनआइ। तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का मानना है कि दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी करनी चाहिए। गौरतबल है कि आइपीएल 2020 में शनिवार को केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स ने 18 रनों की हरा दिया। इस बाद ही उनकी यह टिप्पणी सामने आई है। मैच में दिल्ली कैपिटल ने निर्धारित 20 ओवरों में चीर विकेट 228 रन बनाए और फिर केकेआर को 210 रनों पर रोक दिया और 18 रन से मैच अपने नाम किया।

श्रीसंत ट्वीट करके कहा कि वास्तव में इयोन मोर्गन को टीम का नेतृत्व करना चाहिए, न कि दिनेश कार्तिक को। निश्चित तौर पर विश्व कप विजेता कप्तान को आइपीएल टीम का नेतृत्व करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि केकेआर की टीम इस बात को समझेगी। उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो रोहित, धौनी या विराट की तरह आगे आकर नेतृत्व करे।

मोर्गन केकेआर के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में मोर्गन केकेआर के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। तब केकेआर को 43 गेंदों पर जीत के लिए 112 रनों की जरूरत थी। उन्होंने और राहुल त्रिपाठी के साथ 78-रनों की साझेदारी की। 19वें मोर्गन 44 रन पर आउट हुए। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत थी। त्रिपाठी क्रीज पर थे।

कार्तिक ने चार मैच खेले हैं और 37 रन बनाए

हालांकि, आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने त्रिपाठी (36) को क्लीन बोल्ड कर दिल्ली को 18 रनों से जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक केकेआर के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वह सिर्फ छह रन बना पाए। टूर्नामेंट में अब तक, कार्तिक ने चार मैच खेले हैं और 37 रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। अय्यर ने 88 रनों की पारी खेली, जबकि शॉ ने 66 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी