IPL 2020 CSK vs SRH Match Preview: हैदराबाद के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

हैदराबाद और चेन्नई के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। नौ में सीएसके और चार में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। हैदराबाद के खिलाफ 223 रन सीएसके का सर्वोत्तम स्कोर है जबकि 192 रन हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ बनाए।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 03:54 PM (IST)
IPL 2020 CSK vs SRH Match Preview: हैदराबाद के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा
चेन्नई के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन। (एएनआइ)

दुबई, प्रेट्र। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) उतरेगी, तो उसकी नजरें अपनी खोई फॉर्म को दोबारा हासिल करने पर होंगी। तीन बार की विजेता सीएसके पिछले सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। आइपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चेन्नई खेली और प्लेऑफ में न पहुंची हो। उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हर बार टीम को शीर्ष-4 में ले जाते हैं, लेकिन इस बार यह काफी मुश्किल या यू कहें असंभव सा लग रहा है।

देखना होगा कि करिश्माई कप्तान धौनी यहां से क्या करिश्मा करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उसके बल्लेबाज चलें। धौनी ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। क्या बदलाव, क्या सुधार धौनी और टीम प्रबंधन करता है यह देखना होगा। शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं।

रायुडू भी वापसी के बाद कुछ खास नहीं कर पाए

अंबाती रायुडू भी वापसी के बाद कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केदार जाधव की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन को मौका दिया गया था। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी तो की, लेकिन वह भी बेहद धीमा खेले। धौनी, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है। यह सभी चिंताएं चेन्नई के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है।

गेंदबाज विपक्षी टीमों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे

गेंदबाजी में टीम वैसे अच्छा कर रही है। उसके गेंदबाज विपक्षी टीमों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन जब से उन्हें मौका मिला है वह अच्छा कर रहे हैं। दीपक चाहर भी अच्छी लय में हैं। सैम कुर्रन की गेंदबाजी से भी धौनी खुश हैं। स्पिन में जडेजा और कर्ण शर्मा हैं। चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। टी. नटराजन, खलील अहमद ने भुवनेश्वर कुमार की कमी को ज्यादा खलने नहीं दिया है। स्पिन में टीम के पास राशिद खान जैसा हथियार है। हालांकि रविवार को ही हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर फॉर्म में

बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर फॉर्म में हैं और मनीष पांडे ने भी पिछले मैच में 54 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन जैसा बल्लेबाज भी टीम के पास है। हैदराबाद के लिए जरूरी है कि यह चारों बल्लेबाजों में कोई न कोई चले और अंत तक खड़ा रहे नहीं तो टीम का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा निचले क्रम में हैं लेकिन लगातार अच्छा न कर पाना उनकी कमजोरी रही। दोनों में काबिलियत तो है लेकिन उसका निरंतर इस्तेमाल इन दोनों के लिए भी जरूरी है और टीम के लिए भी।

दोनों टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मुहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुर्रन।

chat bot
आपका साथी