IPL 2019: मुंबई के खिलाफ रिषभ पंत का दिखा तूफानी अंदाज, बंद कर दी सबकी बोलती

IPL 2019 के पहले ही मैच में रिषभ पंत ने साबित कर दिया कि वो कितने कमाल के बल्लेबाज हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:27 AM (IST)
IPL 2019: मुंबई के खिलाफ रिषभ पंत का दिखा तूफानी अंदाज, बंद कर दी सबकी बोलती
IPL 2019: मुंबई के खिलाफ रिषभ पंत का दिखा तूफानी अंदाज, बंद कर दी सबकी बोलती

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रिषभ पंत की खराब बल्लेबाजी की वजह से उनपर कई तरह से सवाल उठने लगे। कंगारू टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर पंत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी और वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन आइपीएल के पहले ही मैच में पंत ने अपने उपर बल्लेबाजी को लेकर उठ रहे सवाल का जोरदार उत्तर दिया। मुंबई के खिलाफ पंत ने तूफानी पारी खेली और इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। 

पंत ने 18 गेंदों पर लगा दिया अर्धशतक
रिषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए। पंत आइपीएल में दिल्ली की तरफ से सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस मौरिस हैं जिन्होंने वर्ष 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। दिल्ली की तरफ से आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप चार बल्लेबाज ये हैं। 

Fewest balls to 50 for DC in IPL:
-17 C Morris v GL, Delhi, 2016

-18 R PANT v MI, Mumbai WS, 2019 *

-20 V Sehwag v RR, Jaipur, 2012

-21 V Sehwag v RR, Ahmedabad, 2010

पंत ने 288.88 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
रिषभ पंत ने मुंबई के विरुद्ध तूफानी नाबाद पारी खेली और 27 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रन की पारी खेली। पंत ने अपनी इस पारी में कुल सात चौके और सात छक्के लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 288.88 का रहा। पंत की इस तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 213 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

chat bot
आपका साथी