IPL 2019 MI vs CSK: धौनी ने सबको छोड़ा पीछे, आइपीएल इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने

IPL 2019 महेेंद्र सिंह धौनी ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ते हुए आइपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 12:07 AM (IST)
IPL 2019 MI vs CSK: धौनी ने सबको छोड़ा पीछे, आइपीएल इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने
IPL 2019 MI vs CSK: धौनी ने सबको छोड़ा पीछे, आइपीएल इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 के फाइनल मैच के दौरान चेन्नई (CSK) के विकेटकीपर व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Dhoni) ने एक नई कामयाबी अपने नाम कर ली। कप्तान के तौर पर हिट धौनी ने विकेटकीपर के तौर पर भी इस लीग में अपना सिक्का जमा लिया। धौनी अब इस लीग में विकेटकीपर के तौर पर विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

आइपीएल में विकेट के पीछे धौनी ने किए सबसे ज्यादा शिकार

फाइनल मैच में मुंबई (MI) के खिलाफ धौनी ने विकेट के पीछे दो शिकार किए। रोहित शर्मा का विकेट के पीछे कैच लेते ही धौनी इस लीग के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए जिन्होंने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम पर था। दिनेश कार्तिक ने आइपीए में विकेट से पीछे कुल 131 शिकार किए हैं। अब धौनी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। धौनी के नाम पर अब कुल 132 विकेट आ गए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं। 

Most dismissals by a WK in IPL:

-132 MS Dhoni

-131 D Karthik

-90 R Uthappa

-82 P Patel

-75 N Ojha

विकेटकीपर के तौर पर धौनी का आइपीएल करियर

विकेटकीपर के तौर पर धौनी ने आइपीए के 190 मैचों में विकेट के पीछे कुल 132 शिकार किए हैं जिसमें 94 कैच व 38 स्टंप शामिल है। वहीं इस सीजन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन के 15 मैचों में विकेट के पीछे कुल 16 शिकार किए जिसमें 11 कैच व पांच स्टंप शामिल है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी