IPL 2019 DC vs SRH: दिल्ली को अगर जीतना है मैच, इस कमी को करना होगा दूर

फिरोजशाह कोटला में खेले जाने वाले इस मैच को अगर दिल्ली को जीतना है तो उसे मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना पड़ेगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 03:02 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 03:19 PM (IST)
IPL 2019 DC vs SRH: दिल्ली को अगर जीतना है मैच, इस कमी को करना होगा दूर
IPL 2019 DC vs SRH: दिल्ली को अगर जीतना है मैच, इस कमी को करना होगा दूर

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल (IPL) के पूरे इतिहास में अब तक एक भी टाइटल न जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को इस बार टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद है। दिल्ली के पिछले मैचों का प्रदर्शन इस बात को और मजूबत करता है। गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में दिल्ली का मुकाबला फॉर्म में चल रही हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) से है। फिरोजशाह कोटला में खेलेे जाने वाले इस मैच को अगर दिल्ली को जीतना है, तो उसे मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना पड़ेगा। पिछले मैचों में दिल्ली लगातार इस परेशानी से जूझती रही है।

आठ रन में गंवा दिए सात विकेटः पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली जीत के करीब थी, लेकिन रिषभ पंत के आउट होते ही पूरी टीम आठ रन के अंदर ऑल आउट हो गई। दिल्ली अपने चारों मैचों में मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशान रही है। कोलिन इंग्राम को दिल्ली लगातार मध्यक्रम में बल्लेबाजी करा रही है, लेकिन अभी तक खेले चार मैचों में इंग्राम ने लगभग 24 की औसत से 97 रन बनाए हैं। भारतीय पिचों पर उनको स्पिन बॉलिंग समझ में नहीं आ रही है। वहीं, हैदराबाद के पास राशिद खान जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं।

कप्तान का प्रदर्शन भी खास नहींः कप्तान श्रेयस अय्यर खुद भी बेहतरीन प्रदर्शन देने में नकाम रहे हैं। पिछले चार मैचों में उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। इसमें 43 रन आखिरी मैच में आए हैं। दरअसल, उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आ रही है।

क्या कर सकती है दिल्लीः दिल्ली के पास ज्यादा विकल्प हैं नहीं। उन्होंने राहुल तेवतिया, हनुमा विहारी और इंग्राम को तो आजमा लिया है। इनमें किसी ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, दिल्ली ने जलज सक्सेना और शेरफेन रदरफोर्ड को अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया है। रदरफोर्ड को दिल्ली ने दो करोड़ में खरीदा है। कैरेबियन प्रीमियम लीग से चमके रदरफोर्ड आखिरी ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी