IPL 2019: गेल ने खेली शानदार पारी, लेकिन इन दोनों ने उनका ऐसा कैच पकड़ा कि दंग रह गए सब

कॉलिन इनग्राम और अक्षर पटेल ने मिलकर गेल का बेहतरीन कैच पकड़ा और उनकी इस शानदार पारी का अंत कर दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:36 PM (IST)
IPL 2019: गेल ने खेली शानदार पारी, लेकिन इन दोनों ने उनका ऐसा कैच पकड़ा कि दंग रह गए सब
IPL 2019: गेल ने खेली शानदार पारी, लेकिन इन दोनों ने उनका ऐसा कैच पकड़ा कि दंग रह गए सब

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 आइपीएल के 37वें मैच में पंजाब के तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर शानदार पारी खेली। गेल की पारी जितनी शानदार थी उनकी पारी का अंत भी उतने ही बेहतरीन कैच के साथ हुआ। इस मैच में गेल संदीप लमिचाने की गेंद पर कैच आउट हुए पर जिस तरह से उनका कैच कॉलिन इनग्राम और अक्षर पटेल ने मिलकर पकड़ा वो अपने-आप में कमाल का था। 

गेल के लिए लकी है फिरोजशाह कोटला

क्रिस गेल के लिए दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान आइपीएल में काफी लकी साबित हुआ है। एक बार फिर से दिल्ली के खिलाफ इस मैदान पर गेल ने अच्छी पारी खेली और 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। गेल काफी लय में नजर आ रहे थे लेकिन उनकी पारी का अंत संदीप लमिचाने ने कर दिया। इस मैच में गेल का स्ट्राइक रेट 186.49 का रहा। क्रिस गेल ने आइपीएल में फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेली अपनी पारियों में शतक भी लगा चुके हैं। 

Chris Gayle at FSK (IPL):

-30(21)

-26(14)

-128(62)*

-4(7)

-62(40)*

-48(38)

-69(37)

क्या कमाल का कैच पकड़ा गेल का इनग्राम व अक्षर पटेल ने

दिल्ली के खिलाफ इस मैच में गेल की पारी तो क्रिकेट फैंस को जरूर ही पसंद आई होगी पर जिस तरह से उनका कैच दि्ल्ली के फील्डरों ने पकड़ा वो अपने आप में कमाल का था। क्रिस गेल इस मैच में 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। ये ओवर संदीप लमिचाने फेंक रहे थे। संदीप की इस गेंद पर गेल ने शॉट खेलने का प्रयास किया और वो इसमें सफल भी हुए लेकिन वो अपनी पूरी ताकत इस पुल शॉट को लगाने में नहीं दे पाए। हालांकि ये गेंद बाउंड्री तक पहुंच चुकी थी तभी मिड-विकेट पर खड़े कोलिन इनग्राम ने गेंद पकड़ ली। इनग्राम को ऐसा लगा कि वो बाउंड्री के बाहर चले जाएंगे। उन्होंने उस वक्त कमाल की बैलेंस का परिचय दिया। वो कुछ पल तक अपने शरीर को बैलेंस करते रहे और लांग ऑन पर अपने ठीक पास खड़े अक्षर पटेल की तरफ गेंद को उछाल दिया। अक्षर ने इस कैच को आसानी से पकड़ लिया और गेल की पारी का अंत हो गया। ये कैच फील्डिंग का अदभुत नमुना था और ऐसे कैच कम ही देखने को मिलते हैं। बेशक इस कैच को पकड़ने में कॉलिन इनग्राम की मेहनत ज्यादा रही मगर ये कैच अक्षर पटेल के खाते में गया। देखें वीडियो-

Colin Ingram and Axar Patel's take catch of Chris Gayle.
https://t.co/bGMq1RvyxL— Vikash Gaur (@thevikashgaur) April 20, 2019

chat bot
आपका साथी