RCB के पास अब भी है प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका, फाफ डू प्‍लेसी की ब्रिगेड को करना होगा ये काम

IPL 2024 आरसीबी फैंस को इस बात की चिंता है क्या इस बार आरसीबी लीग स्टेज में ही बाहर होने वाली है। हालांकि अगर टीम को अब प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो कुछ चमत्कार करना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अब सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। आरसीबी टीम को आईपीएल के अगले दौर में जाना है तो यह काम करना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar Publish:Tue, 16 Apr 2024 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 01:20 PM (IST)
RCB के पास अब भी है प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका, फाफ डू प्‍लेसी की ब्रिगेड को करना होगा ये काम
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को अगले सभी मैच जीतने होंगे।(फोटो सोर्स: आईपीएल)

HighLights

  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अब सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
  • आरसीबी का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ।
  • इस सीजन आरसीबी ने दर्ज की है सिर्फ एक जीत।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Playoff। 'ई साला कप नामदे' का लक्ष्य लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हर सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने की कोशिश करती है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी अबतक तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल मुकाबला खेल चुकी है।

इस सीजन आरसीबी का परफॉर्मेंस अबतक बेहद साधरण रही है। इस सीजन खेले सात मैचों में टीम को सिर्फ 1 मैच में सफलता हासिल मिली है।

अब चमत्कार का इंतजार

आरसीबी फैंस को इस बात की चिंता है क्या इस बार आरसीबी लीग स्टेज में ही बाहर होने वाली है। हालांकि, अगर टीम को अब प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो कुछ चमत्कार करना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अब सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा अगर आरसीबी की टीम को आईपीएल के अगले दौर में जाना है तो अगले सारे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। यह काम किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई तो चमत्कार ही होगा।

हैदराबाद के हाथों मिली शिकस्त ने बढ़ाई आरसीबी की परेशानी

बता दें कि आरसीबी की बॉलिंग डिपार्टमेंट अब तक पूरे सीजन में साधारण दिखी है। सोमवार( 15 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच न 3 विकेट गंवाकर 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 262 रन तक पहुंची लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई।

बता दें कि आरसीबी को अब अपना अगला मुकाबला 21 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ 21 अप्रैल को खेलना है,

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्‍का, Pat Cummins का रिएक्‍शन रहा देखने लायक; देखें वीडियो

chat bot
आपका साथी