हार्दिक पांड्या ने IPL के लिए BCCI को दिया बड़ा सुझाव, क्या बोर्ड को करना चाहिए ऐसा

हार्दिक पांड्या ने आइपीएल के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआइ को एक सुझाव दिया है कि इस तरह आइपीएल का आयोजन हो सकता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 11:05 AM (IST)
हार्दिक पांड्या ने IPL के लिए BCCI को दिया बड़ा सुझाव, क्या बोर्ड को करना चाहिए ऐसा
हार्दिक पांड्या ने IPL के लिए BCCI को दिया बड़ा सुझाव, क्या बोर्ड को करना चाहिए ऐसा

नई दिल्ली, पीटीआइ। मुंबई इंडियंस टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आइपीएल को इस साल आयोजित करने के लिए अपना मत रखा है, जिसके बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ सोच सकती है। फिलहाल, कोरोना वायरस के कारण आइपीएल का 13वां सीजन अगले आदेश तक टाल दिया है। आइपीएल 2020 कब से शुरू होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन हार्दिक पांड्या ने कहा है कि खाली स्टेडिय में आइपीएल कराना एक विकल्प है।

शनिवार को भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम लाइव वीडियो चैट करते हुए इस बात पर अपनी सहमति जताई है कि वे आइपीएल में बंद दरवाजों के पीछे यानी खाली स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हैं। कॉफी विद करण के विवाद को लेकर हार्दिक ने कहा कि वो कॉफी उन्हें बहुत महंगी पड़ी। वहीं, आइपीएल के बिना दर्शकों के आयोजित कराने पर उन्होंने कहा है कि ये काफी अलग होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है।

हार्दिक पांड्या ने कहा, "यह बहुत ही अलग होगा। हम दर्शकों के साथ खेलने के आदी हो चुके हैं और सोचते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं। मैंने रणजी ट्रॉफी बिना दर्शकों के खेली है, और इससे अलग महसूस होता है। अगर ईमानदारी से कहूं तो अगर आइपीएल खाली स्टेडियम में आयोजित होता है तो ये ये स्मार्ट ऑप्शन होगा। कम से कम घरों में बैठे लोग तो इंटरटेन होंगे।" हार्दिक के इस विकल्प पर उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने भी सहमति दी है।

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल खेलते हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक भी आइपीएल मुंबई की टीम के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में कि ये तीनों खिलाड़ी एमआइ फैमिली से संबंध रखते हैं। लॉकडाउन के बीच तमाम क्रिकेटर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या भी लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए थे।

chat bot
आपका साथी