IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुआ है ये दिग्गज खिलाड़ी, शर्मनाक रिकॉर्ड से नहीं छूटा पीछा

IPL के 12 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम दर्ज है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 03:55 PM (IST)
IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुआ है ये दिग्गज खिलाड़ी, शर्मनाक रिकॉर्ड से नहीं छूटा पीछा
IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुआ है ये दिग्गज खिलाड़ी, शर्मनाक रिकॉर्ड से नहीं छूटा पीछा

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन पर भले ही कोरोना वायरस महामारी के बादल मंडरा रहे हों, लेकिन इस लीग के 12 साल के इतिहास में काफी कुछ घटा है जो किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा साबित हुआ है। आइपीएल में एक ऐसा ही रिकॉर्ड है जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम दर्ज नहीं कराना चाहेगा, क्योंकि ये शर्मनाक रिकॉर्ड है आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का।

आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन आउट होकर पवेलियन लौटने का शर्मनाक रिकॉर्ड किसी ओर नहीं, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम दर्ज है। दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए आइपीएल खेलने वाले गौतम गंभीर इस लीग में 16 बार रन आउट हुए हैं। इस तरह आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड गंभीर के नाम दर्ज है।

केकेआर टीम को दो बार चैंपियन बनाने वाले और फिर 11 आइपीएल सीजन में गौतम गंभीर 16 बार रन आउट हुए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है, जो अब तक 14 बार इस लीग में रन आउट का शिकार हो चुके हैं। लिस्ट में तीसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स और मिस्टर आइपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना का है जो इस लीग में 13 बार अपना विकेट रन आउट के रूप में गंवाकर पवेलियन लौटे हैं। इतनी ही बार अंबाती रायुडू भी रन आउट हुए हैं।

साल 2018 के सीजन के शुरुआत में ही इस लीग से किनारा करने वाले गौतम गंभीर के नाम अभी भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिससे अभी पूछा नहीं छूटा है। हालांकि, अगले एक-दो सीजनों में उनके नाम से ये धब्बा हटने के ज्यादा मौके होंगे।

आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी

16 बार - गौतम गंभीर

14 बार - शिखर धवन

13 बार - सुरेश रैना

13 बार - अंबाती रायुडू

chat bot
आपका साथी