PBKS vs DC: लिविंगस्टन का पावरफुल शो गया बेकार, रोमांचक मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, मुश्किल हुई पंजाब की राह

PBKS vs DC Match Report IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। दिल्ली से मिले 214 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।

By Shubham MishraEdited By: Publish:Wed, 17 May 2023 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 May 2023 11:38 PM (IST)
PBKS vs DC: लिविंगस्टन का पावरफुल शो गया बेकार, रोमांचक मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, मुश्किल हुई पंजाब की राह
PBKS vs DC Match Report IPL 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। लियाम लिविंगस्टन 94 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद पंजाब को लास्ट ओवर में जीत नहीं दिला सके। दिल्ली से मिले 214 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ की राह भी बेहद मुश्किल हो चली है।

लिविंगस्टन की तूफानी पारी गई बेकार

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। धवन के आउट होने के बाद प्रभसिमरन और अथर्व तायडे ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। प्रभसिमरन 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। अथर्व 55 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। लियाम लिविंगस्टन ने एक छोर से जमकर तबाही मचाई और इस सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई। हालांकि, जितेश शर्मा, शाहरुख खान और सैम करन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 33 रन की दरकार थी। पहली बॉल डॉट होने के बाद लिविंगस्टन ने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी बॉल पर जोरदार सिक्स जमाया। चौथी बॉल पर फिर लिविंगस्टन ने सिक्स लगाया और अंपायर ने गेंद को नो बॉल भी करार दिया। हालांकि, आखिरी तीन गेंदों पर लिविंगस्टन एक भी रन नहीं बना सके और लास्ट बॉल पर अक्षर के हाथों में कैच थमाते हुए पवेलियन लौटे। लिविंगस्टन ने 48 गेंदों पर 94 रन कूटे।

वॉर्नर-शॉ ने दी दिल्ली को विस्फोटक शुरुआत

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 94 रन जोड़े। वॉर्नर 31 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2023 का अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए 54 रन की आतिशी पारी खेली।

रोसौव ने मचाई तबाही

हालांकि, बल्ले से असली तबाही रिले रोसौव ने मचाई और उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोसौव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 221 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 82 रन ठोके। वहीं, फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों पर नाबाद 26 रन जड़े, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगाने में सफल रही।

chat bot
आपका साथी