अश्विन की कप्तानी 17 वर्ष का ये गेंदबाज आइपीएल में कर रहा है शानदार प्रदर्शन

ब्रैड हॉज का कहना है कि अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में निखर रहे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 09:56 AM (IST)
अश्विन की कप्तानी 17 वर्ष का ये गेंदबाज आइपीएल में कर रहा है शानदार प्रदर्शन
अश्विन की कप्तानी 17 वर्ष का ये गेंदबाज आइपीएल में कर रहा है शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमुख कोच ब्रैड हॉज का कहना है कि अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में निखर रहे हैं। 17 साल के मुजीब ने सात आइपीएल मुकाबलों में अब तक 6.51 के बेहतरीन इकॉनोमी से सात विकेट लिए हैं। 

अश्विन ने युवा मुजीब को कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी ओवर मं 17 रनों का बचाव करने के लिए गेंद थमाई थी और उन्होंने पंजाब को जीत दिला दी थी। हॉज ने कहा कि मुजीब ने इस उम्र में भी बेहद शानदार कौशल दिखाया है। उसको अपनी काबिलियत पर आत्मविश्वास है। ऐसे खिलाडिय़ों को अगर अच्छा नेतृत्व मिले तो वह बहुत आगे जा सकते हैं। हॉज के मुताबिक यह जरूरी है कि मुजीब को अच्छे खेल में ढाल दिया जाए, क्योंकि उसमें गजब का कौशल है। मुजीब सीधा है ऐसे में यह जरूरी है कि उसे सही रास्ता दिखाया जाए। संपर्क एक बड़ी दिक्कत है, लेकिन हमारे पास इसके लिए सहायक कोच हैं जो उसके पास एक विशिष्ट संदेश पहुंचा सकते हैं।

कोच ने कहा कि इस सत्र में पंजाब की सफलता का सबसे बड़ा कारण नीलामी खुद है। हम एक संयोजित रणनीति के साथ नीलामी में गए थे, जो अब सफल हो रही है। क्रिस गेल के बारे में उन्होंने कहा कि कई बार आपको दुनिया के सामने चुनौतियों पर उतरना होता है। गेल कुछ मैचों के लिए बैंच पर बैठे और इसी ने उन्हें एक चैंपियन के तौर पर चोट पहुंचाई। गेल ने एक बहुत अच्छा जवाब दिया है जिससे कोई उनकी काबिलियत पर सवाल नहीं खड़ा कर सके। वह इस खेल के दिग्गज हैं।

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी