युवराज सिंह की शानदार सेंचुरी, सचिन की टीम को 294 रन का लक्ष्य

लंदन। सचिन की अगुवाई वाली टीम मेलबर्न क्रिकेट क्लब और शेन वॉर्न की रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन के बीच ला‌र्ड्स पर खेले जा रहे 50 ओवर के मुकाबले में रेस्ट ऑफ इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jul 2014 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jul 2014 07:55 PM (IST)
युवराज सिंह की शानदार सेंचुरी, सचिन की टीम को 294 रन का लक्ष्य

लंदन। युवराज सिंह की शानदार 132 रन की पारी की बदौलत रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए। रनों के लिए जूझ रहे रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन के लिए युवी संकटमोचक साबित हुए और 134 गेंदों का सामना करके 132 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। युवी का विकेट सचिन तेंदुलकर ने लिया। अब सचिन की टीम मेलबर्न क्रिकेट इलेवन को जीत के लिए 294 रन बनाने हैं।

पहले टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इलेवन की तरफ से ओपनिंग करने आए एडम गिलक्रिस्ट और वीरेन्द्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए 54 रन की साझेदारी निभाई, मगर सहवाग के 22 रन पर आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। उनके ठीक बाद गिलक्रिस्ट भी 29 रन बनाकर सईद अजमल के शिकार बने। तमीम इकबाल को भी अजमल ने 1 रन पर बोल्ड कर दिया जबकि टीम के धुरंधर बल्लेबाज केविन पीटरसन को भी 10 रन पर अजमल ने स्टंप करवा दिया। इसके बाद आफरीदी बल्लेबाजी करने आए मगर उन्हें भी अजमल ने 0 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 68 रन पर 5 विकेट खो चुकी रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन की टीम को युवी और कालिंगवुड ने संभाला और छठे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि कालिंगवुड बाहर जाती एक गेंद को छेड़ने के बाद स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने 40 रन बनाए जबकि पीटर सीडल 34 रन और शेन वार्न 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

मेलबर्न क्रिकेट क्लब की तरफ से सईद अजमल ने 4 और ब्रेट ली ने 2 विकेट लिए। सचिन तेंदुलकर ने भी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया।

chat bot
आपका साथी