भारत में यहां पर बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 07:08 PM (IST)
भारत में यहां पर बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
भारत में यहां पर बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

अहमदाबाद। गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में बनने जा रहा है। सोमवार से इसके निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसका निर्माण दो साल के भीतर कर लिया जाएगा।

एक लाख दस हजार की दर्शक क्षमता :

मोटेरा में बनाए जा रहे इस नए स्टेडियम में करीब एक लाख 10 हजार लोग बैठ सकेंगे। इस मायने में यह ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे बड़े मेलबोर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) से भी बड़ा होगा, जिसमें एक लाख के आसपास दर्शक आते हैं। सबसे ज्यादा 76 कार्पोरेट बॉक्स भी होंगे। यह करीब 63 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। खास बात यह कि इसमें कोई भी पिलर नहीं होगा, जिससे इसमें किसी भी कोने से बिना किसी रुकावट के मैच देखा जा सकेगा।

इतनी है लागत :

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) की ओर से मोटेरा के पुराने स्टेडियम की जगह पर बनाए जा रहे इस स्टेडियम पर करीब 700 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसकी डिजाइन एमसीजी की डिजाइनर फर्म पापुलस ने ही तैयार की है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी