World Cup 2019: अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती, कैसे पार पाएंगे मेजबान

World Cup 2019 England vs Afghanistan Match Preview अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को वर्ल्ड कप 2019 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 09:33 PM (IST)
World Cup 2019: अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती, कैसे पार पाएंगे मेजबान
World Cup 2019: अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती, कैसे पार पाएंगे मेजबान

मैनचेस्टर, प्रेट्र। ICC Cricket World Cup 2019 England vs Afghanistan Match: खिलाड़ियों की चोटों से परेशान इंग्लैंड कमजोर प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मुकाबले में अपने टीम संयोजन को ठीक करके सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा प्रबल करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले मेजबान टीम इंग्लैंड ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला गंवाया है। 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कमर में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान मैदान छोड़कर जाना पड़ा था जबकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से वापस पवेलियन लौट गए थे। वह चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।

वहीं, मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा और फिट होने पर ही वह इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। मोर्गन के फिट नहीं होने पर उप कप्तान जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे। पाकिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड ने तीनों विभागों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अब वह अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने के इरादे से उतरेगा।

दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। दूसरी बार विश्व कप में खेल रही अफगान टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार चुकी है। अफगानिस्तान की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि किसी भी मैच में वे 40 ओवर भी नहीं टिक सके। राशीद खान को छोड़कर उनका कोई खिलाड़ी प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाया। विकेट अगर स्पिनरों की मददगार होती है तो राशीद और मुहम्मद नबी की भूमिका अहम होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी