धवन साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल

लंदन। भारत के धुआंधार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विजडन ने 2013 के उनके प्रदर्शन के लिए साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 09 Apr 2014 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 Apr 2014 03:35 PM (IST)
धवन साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल

लंदन। भारत के धुआंधार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विजडन ने 2013 के उनके प्रदर्शन के लिए साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है।

28 वर्षीय धवन आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांच वनडे मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी जड़े और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

विजडन ने धवन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स और रेयान हैरिस, इंग्लैंड के जो रूट और इंग्लैंड की महिला कप्तान चार्लाेट एडव‌र्ड्स को भी इस सूची में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज रोजर्स, तेज गेंदबाज हैरिस और बल्लेबाज रूट को 2013 एशेज में उनके प्रदर्शन के लिए चुना गया है, जबकि एडव‌र्ड्स को अपनी टीम को हाल में टं्वेंटी-20 विश्व कप चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने के लिए शामिल किया गया है।

धवन ने 2013 में 26 वनडे मैचों में 50.52 की औसत से 1162 रन बनाए, लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहा है। हाल में संपन्न टी-20 विश्व कप के दौरान उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था।

डेल स्टेन को 2013 के लिए विजडन का लीडिंग क्रिकेटर इन द व‌र्ल्ड चुना गया है। वह 2007 में जैककैलिस के बाद इस पुरस्कार के लिए चुने गए दूसरे दक्षिण अफ्रीकी हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी