Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल वनडे देखने के लिए अपनाएं ये तरीका

दोनों टीमें इस वक्त सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज के मुकाबले में जीत जिस टीम की होगी सीरीज इसके नाम हो जाएगा। भारत ने सीरीज का पहला मैच 66 रन से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में इग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 10:35 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 10:35 AM (IST)
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल वनडे देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
इयोन मार्गन का विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज शाम खेला जाना है। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज के मुकाबले में जीत जिस टीम की होगी सीरीज इसके नाम हो जाएगा। भारत ने सीरीज का पहला मैच 66 रन से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में इग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

तीसरा वनडे मैच रविवार 28 मार्च को खेला जाएगा

Ind vs Eng 3rd ODI मैच किस समय खेला जाएगा?

ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा, जो खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। आपको अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपको अलग-अलग चैनल पर ट्यून इन करना होगा।

Ind vs 3rd वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप jio नेटवर्क से जुड़े हैं तो ये मुकाबला jio tv पर भी फ्री में लाइव देख सकते हैं। वहीं, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच के लाइव स्कोर और ताजा अपडेट्स के अलावा मुकाबले के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप https://www.jagran.com/cricket-hindi.html पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी