चंद्रपाल के फिट होने की दुआ में जुटे कैरेबियाई

मुंबई। भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज खेमा अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के फिट होने की दुआ कर रहा है, जिन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।

By Edited By: Publish:Tue, 29 Nov 2011 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2011 01:16 PM (IST)
चंद्रपाल के फिट होने की दुआ में जुटे कैरेबियाई

मुंबई। भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज खेमा अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के फिट होने की दुआ कर रहा है, जिन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।

वेस्टइंडीज ने कप्तान डेरेन सैमी कहा, हम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उनके खेलने के बारे में फैसला कल [मंगलवार] ही लिया जाएगा। भारत ने दिल्ली और कोलकाता टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले चंद्रपाल को ईडन गार्डन पर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। उन्होंने अब तक चार पारियों में एक शतक [118] और दो बार 47 रन बनाए हैं। वानखेड़े स्टेडियम की स्पोर्टिंग पिच को देखते हुए सैमी ने संकेत दिया कि उनकी टीम रवि रामपाल के रूप में चौथे तेज गेंदबाज को उतार सकती है जो लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की जगह लेंगे। सचिन तेंदुलकर को दो बार आउट करने के अलावा बिशू ने भारत के किसी बल्लेबाज को परेशान नहीं किया। सैमी ने कहा, हम इस पर विचार कर रहे हैं। रवि को उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि हम ड्रा या जीत हासिल करने में कामयाब होंगे। सैमी ने उम्मीद जताई कि पहले दो टेस्ट धीमी पिच पर खेलने वाले गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी। सैमी ने कहा, ईडन गार्डन पर हमारे गेंदबाजों ने शार्ट गेंदों से कुछ मौके बनाए। उम्मीद है कि यह अच्छी विकेट होगी जिस पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी