वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर अब खेलेगा इंग्लैंड के लिए, बदल दिए गए नियम !

विदेशी खिलाड़ियों को लेकर ईसीबी ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 06:43 PM (IST)
वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर अब खेलेगा इंग्लैंड के लिए, बदल दिए गए नियम !
वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर अब खेलेगा इंग्लैंड के लिए, बदल दिए गए नियम !

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए अपने नियमों में कुछ बदलाव किए है। नियम में हुए बदलाव के बाद उनका इंग्लिश टीम में खेलने का रास्ता साफ हो गया है।  

पहले के नियम के मुताबिक जिन खिलाड़ियों का जन्म इंग्लैंड या वेल्स में नहीं हुआ है उन्हें यहां से खेलने के लिए पहले 7 वर्ष वहां गुजारने होते थे। पर अब नए नियम के मुताबिक ईसीबी ने इसे घटाकर तीन वर्ष कर दिया है। ये नया नियम एक जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा। ये नियम पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए लागू होगा। इस नए नियम के बाद जोफ्रा आर्चर अगले वर्ष मार्च में इंग्लैंड टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी, लेकिन अपनी फैमिली के सामने मैं डेब्यू जरूर करना चाहूंगा।  

आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर बारबाडोस के रहने वाले हैं और उनकी जन्म भी यही हुआ है। वो इंडीज टीम के लिए अंडर 19 विश्व कप भी खेल चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों से वो इंग्लैंड में ही रह रहे थे और यहीं पर बस भी गए थे। जोफ्रा फिलहाल एक काउंटी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो कई टी 20 लीग में भी खेलते रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। ईसीबी के नए नियमों के मुताबिक इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए किसी खिलाड़ी को ब्रिटिश नागरिकता, इंग्लैंड या वेल्स में जन्म होना और पिछले 3 साल में किसी पूर्ण सदस्य देश के लिए प्रोफेशनल तौर पर घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी