WC 2019: अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 04:16 PM (IST)
WC 2019: अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
WC 2019: अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

काबुल, पीटीआइ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में पूर्व कप्तान असगर अफगान और तेज गेंदबाज हामिद हसन को भी शामिल किया है। टीम की कमान गुलबदीन नैब के हाथों में सौपीं गई है। अफगान टीम में आइपीएल (IPL) खेलने वाले राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान को भी शामिल किया गया है।

Afghanistan Cricket Board Selection Committee announced Afghanistan’s squad for the upcoming ICC Cricket World Cup 2019.

Find out more: https://t.co/3FecMDpRcB#AfghanAtalan #CWC2019 #CWC19 pic.twitter.com/xCSFmXGLJV

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) April 22, 2019

अफगानिस्तान की टीम ने इस साल के शुरुआत में तीनों फॉर्मेट के कप्तान को बदला दिया था। लगभग तीन साल के अंतराल के बाद हसन को वापस बुला लिया गया है। हालांकि, चोट के कारण उनकी फिटनेस पर सवाल बरकरार है। हामिद को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने कहा, 'अनुभवी तेज गेंदबाज हामिद हसन का वापस आना हमारे लिए अच्छी खबर है। हम आगामी अभ्यास मैचों के दौरान उनके फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखेंगे।'

विश्व कप की इस टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की इकलौती वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी जगह आए हसन के पास अनुभव है, लेकिन उन्होंने तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

अफगान टीम- गुलबदीन नैब, मोहम्मद शाहजाद, नूर अली जादरान, हाजरातुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नोजिबुल्लाह जादरान, समील्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान 

chat bot
आपका साथी