इस यादगार कैच के साथ ही खत्म हुआ ब्रैंडन मैकुलम का क्रिकेट करियर

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के लिए भी यादगार बन गया। मैकुलम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया तो वॉर्नर ने दूसरी पारी में उनका कैच लपक कर उनके करियर पर विराम

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2016 02:58 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2016 03:52 PM (IST)
इस यादगार कैच के साथ ही खत्म हुआ ब्रैंडन मैकुलम का क्रिकेट करियर

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के लिए भी यादगार बन गया। मैकुलम ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया तो वॉर्नर ने दूसरी पारी में उनका कैच लपक कर उनके करियर पर विराम लगाया।

मैकुलम दूसरी पारी में भी 26 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर खतरनाक नजर आ रहे थे, तभी जोस हेजलवुड की गेंद पर वॉर्नर ने मिडविकेट पर यह शानदार कैच लपका। मैकुलम की यह अंतरराष्ट्रीय करियर में अंतिम पारी थी और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके सम्मान में तालियां बजाई। कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने मैकुलम से हाथ भी मिलाया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर इस कीवी कप्तान के प्रति सम्मान प्रकट किया।

मैकुलम ने दिसंबर में घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की अंतिम सीरीज होगी। उन्होंने इस दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 गेंदों में टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था।

मैकुलम का टेस्ट करियर : 101 टेस्ट, 176 पारियां, 6453 रन, 12 शतक, 31 अर्द्धशतक, सर्वोच्च स्कोर 302 रन।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी