डीडीसीए चुनाव में वीरेंद्र सहवाग भी कूदे, विकास पैनल को समर्थन !

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने दावा किया कि दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का उनके पैनल को समर्थन प्राप्त है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 10:28 AM (IST)
डीडीसीए चुनाव में वीरेंद्र सहवाग भी कूदे, विकास पैनल को समर्थन !
डीडीसीए चुनाव में वीरेंद्र सहवाग भी कूदे, विकास पैनल को समर्थन !

नई दिल्ली। 30 जून को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के होने वाले चुनावों में एक नया मोड़ आया जब अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने दावा किया कि दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का उनके पैनल को समर्थन प्राप्त है। विकास सिंह पैनल के अलावा चुनावी मैदान में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और पत्रकार रजत शर्मा भी उतरे हैं।

विकास ने कहा, 'मैंने वीरेंद्र सहवाग से संपर्क किया और उन्होंने डीडीसीए चुनाव में मेरे उम्मीदवारों का समर्थन करने का वादा किया। सहवाग अभी देश से बाहर हैं लेकिन वह हमारा समर्थन करेंगे। हालांकि सहवाग ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वह सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष विकास का समर्थन कर रहे हैं या नहीं। एक पार्टी के दौरान विकास के साथ क्रिकेट निदेशक पद पर चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र खन्ना, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा मौजूद थे। विकास ने कहा, 'मैं मदन लाल के साथ रजत शर्मा का सम्मान करता हूं। मैं उन दोनों के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलूंगा। मेरी उनके साथ कोई समस्या नहीं है। मैं डीडीसीए को प्रोफेशनल, पारदर्शिता और उत्कृृष्टता के साथ चलना चाहता हूं। मेरा पहला लक्ष्य टीम के चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता लाना है। विकास का छोटा बेटा डीडीसीए की राजनीति का शिकार हुआ था जिस कारण उसका चयन अंडर-14 राज्य टीम में नहीं हो पाया था।

अध्यक्ष : विकास सिंह

उपाध्यक्ष : अरविंदर सिंह लवली

महासचिव : संदीप चौधरी

संयुक्त सचिव : डॉ अहमद तमीम

कोषाध्यक्ष : भगवान वर्मा

क्रिकेट निदेशक : सुरेंद्र खन्ना

फीफा विश्व कप की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी