विराट की धुआंधार पारी की बदौलत ईस्ट ज़ोन ने जीती सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी

विराट ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्ट ज़ोन के खिलाफ 34 गेंद में 58 रन की धमाकेदार पारी खेली।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 03:35 PM (IST)
विराट की धुआंधार पारी की बदौलत ईस्ट ज़ोन ने जीती सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी
विराट की धुआंधार पारी की बदौलत ईस्ट ज़ोन ने जीती सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी

मुंबई, जेएनएन। विराट सिंह की दमदार पारी की बदौलत ईस्ट ज़ोन ने वेस्ट ज़ोन को 8 विकेट से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। विराट ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्ट ज़ोन के खिलाफ 34 गेंद में 58 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट सिंह के बल्ले से 5 चौके और 3 दमदार छक्के भी निकले।

मुंबई के वानखेडे मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईस्ट ज़ोन के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा। वेस्ट जोन की ओर से शेलडन जैक्सन ने 44 गेंदों में 52 रन का पारी खेली, लेकिन उनकी ये इनिंग ईस्ट ज़ोन को खिताब नहीं जीता सकी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

150 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी ईस्ट ज़ोन की टीम से विराट सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 34 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए वहीं दूसरी ओर ईशान जग्गी ने भी दमदारी पारी खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज़ों की बदौलत ईस्ट जोन ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 13.4 ओवर में 153 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले भी विराट सिंह ने नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ 48 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद अब एक बार फिर से विराट ने फाइनल में भी अपने बल्ले का दम दिखाया और अपनी टीम के नाम सैयद मुश्ताक अली टी-20 खिताब भी करवा दिया।

chat bot
आपका साथी