कोहली ने शेयर की अपनी वोटर आईडी, 12 को गुरुग्राम में करेंगे मतदान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने वोटर आईडी कार्ड की फोटो शेयर की। कोहली ने बताया कि 12 मई को वह मतदान करेंगे।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 04:09 PM (IST)
कोहली ने शेयर की अपनी वोटर आईडी, 12 को गुरुग्राम में करेंगे मतदान
कोहली ने शेयर की अपनी वोटर आईडी, 12 को गुरुग्राम में करेंगे मतदान

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने वोटर आईडी कार्ड की फोटो शेयर की। कोहली ने बताया कि 12 मई को वह मतदान करेंगे। विराट ने यह जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। उन्होंने इसके साथ लिखा 12 मई को गुरुग्राम में वोट डालने के लिए तैयार हूं, क्या आप भी तैयार हैं।

इससे पहले ऐसी खबर थी कि कोहली मुंबई में अपना वोट डालना चाहते हैं। जहां से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वोट देती हैं। विराट कोहली ने इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए वोट देने के लिए आवेदन भी किया था। हालांकि, ऐसा करने में उन्होंने काफी देर कर दी थी। 30 मार्च को वोटिंग सूची में आवेदन के लिए आखिरी तारीख थी, लेकिन कोहली ने 7 अप्रैल को आवेदन किया। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।

इस तरह की खबरों के बीच कोहली ने बता दिया है कि वह 12 तारीख को दिल्ली में अपना वोट डालेंगे। मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान है वहीं दिल्ली और गुरुग्राम में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। एक खास बात यह कि 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 का फाइनल भी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

गौरतलब है कि इससे पहले 13 मार्च को प्रधानमंत्री ने कई जानी मानी हस्तियों से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की थी। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अलावा एमएस धोनी अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग का नाम भी शामिल था।

chat bot
आपका साथी