आइसीसी टी20 रैंकिंग में विराट का जलवा बरकरार

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली आइसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 09:58 AM (IST)
आइसीसी टी20 रैंकिंग में विराट का जलवा बरकरार

दुबई। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली आइसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच संपन्न टी-20 सीरीज के बाद जारी इस रैंकिंग में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (118) को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गई।

सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया करने के बावजूद पाक (111) सातवें स्थान पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड (132) पहले और भारत (126) दूसरे स्थान पर काबिज है।

एशिया कप और टी-20 विश्व कप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोहली शीर्ष पर बने हुए है। अब इस वर्ष कोई टी-20 सीरीज नहीं है जिसके चलते उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलेगी। उन्होंने 13 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बनाए। कोहली 820 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (771) दूसरे और ग्लेन मैक्सवेल (763) तीसरे स्थान पर है। मार्टिन गप्टिल चौथे और फॉफ डु प्लेसिस पांचवें स्थान पर है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी