शतक लगाने के बाद आइसीसी रैंकिंग में यहां पहुंचे विराट, इस नंबर पर है भारतीय टीम

आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट इस नंबर पर पहुंच गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 09:50 AM (IST)
शतक लगाने के बाद आइसीसी रैंकिंग में यहां पहुंचे विराट, इस नंबर पर है भारतीय टीम
शतक लगाने के बाद आइसीसी रैंकिंग में यहां पहुंचे विराट, इस नंबर पर है भारतीय टीम

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आइसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा था जोकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 50वां सैकड़ा था। इसके दम पर वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पांचवें नंबर से हटाकर शीर्ष पांच में शुमार होने में सफल रहे। वनडे और टी-20 दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कोहली ने ड्रॉ छूटे मैच के पांचवें और अंतिम दिन नाबाद 104 रन की पारी खेली थी। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दो पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा पहले की तरह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। लोकेश राहुल आठवें स्थान पर जमे हुए हैं। अजिंक्य रहाणे चार पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गए। 

जडेजा एक स्थान नीचे खिसके : मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में  एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। जडेजा के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने का मौका था, लेकिन कोलकाता में तेज गेंदबाज हावी रहे और स्पिनरों की एक नहीं चली। इससे जडेजा को नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी 20 अंक गंवाए हैं। वह हालांकि आगामी मैचों में इसकी भरपाई कर सकते हैं। जडेजा के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले की तरह चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

भुवनेश्वर ने लगाई छलांग : भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आठ पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। शमी भी एक स्थान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

एशेज जीता तो चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा ऑस्ट्रेलिया : टीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अगर एशेज सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह इंग्लैंड को पीछे छोड़ देगा पर वह 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर वह तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के 98 अंक रह जाएंगे। इसके विपरीत अगर तीसरे स्थान की टीम इंग्लैंड 5-0 से जीत दर्ज करती है तो उसके 110 अंक हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 91 अंक ही रह जाएंगे। भारत अभी 125 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी