रांची में 'विराट' है कोहली का रिकॉर्ड, फिर भी भारत को रहना होगा बचके

रांची के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त है। इस मैदान पर कोहली एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 12:06 PM (IST)
रांची में 'विराट' है कोहली का रिकॉर्ड, फिर भी भारत को रहना होगा बचके

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का चौथा वनडे बुधवार को कप्तान एमएस धोनी के होम ग्राउंड रांची में होगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड तो जबरदस्त है ही, इसके साथ ही विराट कोहली का भी रिकॉर्ड भी रांची के इस मैदान पर जबरदस्त है। इस मैदान पर खेलते हुए विराट के बल्ले से 3 मैचों में 216 रन निकले हैं।

रांची में एक शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं कोहली

कोहली ने इस मैदान पर एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चेज़ करते हुए शतक जमाया था। कोहली की 139 रन की पारी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने नाबाद 77 रन की पारी खेलकर भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई थी।

गलतियों से लेना होगा सबक

5 मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड बना चुकी टीम इंडिया की नज़र रांची में जीत दर्ज सीरीज़ सील करने पर होगी। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अपनी इल गलतियों से सबक लेना होगा।

सचिन से बहुत आगे हैं विराट, दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं आगे

ओपनर्स को दिखाना होगा बल्ले से दम

टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अब तक फ्लॉप रहे हैं। दोनों ने तीन मैचों में कुल मिलाकर 108 रन बनाए। सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप पहले वनडे में 49 रन की रही।

मनीष पांडे को निभानी होगी फिनिशर की जिम्मेदारी

मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे पर बड़ी जिम्मेदारी है। अब धोनी 4 नंबर पर बैटिंग करेंगे तो मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी मनीष पांडे पर होगी। मनीष पांडे पहले दो वनडे में जरूरत के वक्त नहीं चले, जबकि तीसरे वनडे में विराट के साथ 28 रन बनाकर टीम को मैच जिताया।

टीम इंडिया को रांची में अपनी बढ़त को 3-1 करना है तो भारतीय टीम को अपनी इन कमजोरियों से पार पाना होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी