विराट कोहली लगा सकते हैं सचिन की तरह 100 शतक, लेकिन उन्हें करना होगा ये बड़ा काम

इरफान पठान ने बताया कि विराट को 100 शतक लगाने के लिए सचिन की तरह ये काम करना होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 08:26 PM (IST)
विराट कोहली लगा सकते हैं सचिन की तरह 100 शतक, लेकिन उन्हें करना होगा ये बड़ा काम
विराट कोहली लगा सकते हैं सचिन की तरह 100 शतक, लेकिन उन्हें करना होगा ये बड़ा काम

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो रन बनाने के मामले में निरंतर हैं। विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ हमेशा की जाती है। कई क्रिकेट पंडितों का तो यहां तक मानना है कि विराट क्रिकेट के भगवान यानी सचिन से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं और वो जल्दी ही सचिन के सारे बैटिंग रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अब पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने कहा है कि विराट सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं या फिर उसे तोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें लंबे  वक्त तक खेलना होगा। 

31 साल के विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन हैं और वो वनडे व टेस्ट में मिलाकर 70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। विराट अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम पर कर चुके हैं और वो वनडे में सचिन के शतक की बराबरी करने से सिर्फ 6 शतक दूर हैं। हालांकि वनडे में ऐसा लगता है जैसे वो सचिन के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

इरफान पठान को लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए जो कुछ होना चाहिए वो सब विराट कोहली के पास है, लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि दिल्ली के इस बल्लेबाज को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उतने ही दिनों तक क्रिकेट खेलनी होगी जितना सचिन ने खेला था।

उन्होंने कहा कि मेरा विश विराट के साथ है, लेकिन ये मुश्किल है। वनडे में तो ये संभव लगता है, लेकिन 100 शतक आसान नहीं है। ये निर्भर करता है कि विराट कितना लंबे समय तक खेलते हैं और कितने फिट रहते हैं। अगर विराट का करियर उतना ही लंबा रहता है जितना कि सचिन का था तब तो वो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए ये बात कही। 

chat bot
आपका साथी