Virat beats Salman: कमाई और लोकप्रियता में विराट कोहली ने सलमान खान को पछाड़ा

2019 की सूची पहली अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच हुई कमाई व प्रसिद्धि के आकलन के आधार पर तैयार की गई है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 09:37 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 09:40 AM (IST)
Virat beats Salman: कमाई और लोकप्रियता में विराट कोहली ने सलमान खान को पछाड़ा
Virat beats Salman: कमाई और लोकप्रियता में विराट कोहली ने सलमान खान को पछाड़ा

मुंबई, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कमाई और लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड सितारे सलमान खान को पछाड़ दिया है। फोब्र्स मैगजीन की तरफ से भारत की 100 हस्तियों की सूची में इस बार विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। सूची में पिछले तीन साल से सलमान खान का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। विराट इस सूची को टॉप करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सूची को पेशे व विज्ञापनों से हुई कमाई और उनकी लोकप्रियता के आधार पर तैयार किया जाता है। 2019 की सूची पहली अक्टूबर, 2018 से 30 सितंबर, 2019 के बीच हुई कमाई व प्रसिद्धि के आकलन के आधार पर तैयार की गई है।

फोर्ब्स ने 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ विराट को सबसे ऊपर जगह दी है। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनकी कमाई 293.25 करोड़ रुपये रही। ज्यादा कमाई के बावजूद लोकप्रियता के मामले में विराट से कमतर रह जाने के कारण अक्षय दूसरे स्थान पर रहे।

229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान खान इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन और एमएस धौनी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इनकी कमाई इस अवधि में क्रमश: 239.25 करोड़ रुपये और 135.93 करोड़ रुपये रही। छठे और सातवें स्थान पर क्रमश: शाह रुख खान (124.38 करोड़ रुपये) और रणवीर सिंह (118.2 करोड़ रुपये) का नाम है। टॉप 10 में दो महिलाएं हैं। इसमें 59.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आलिया आठवें और 48 करोड़ रुपये के साथ दीपिका पादुकोण 10वें स्थान पर हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 76.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नौवें स्थान पर हैं।

टॉलीवुड की बढ़ी कमाई

दक्षिण भारतीय सिने उद्योग यानी टॉलीवुड के सितारों की कमाई बढ़ रही है। सूची में 13 टॉलीवुड सितारों ने जगह बनाई है। 2018 की सूची के 15 टॉलीवुड सितारों के मुकाबले गिनती कम हुई है, लेकिन कुल कमाई बढ़ी है। पिछली बार 15 टॉलीवुड सितारों की कमाई सूची की सभी हस्तियों की कुल कमाई के 11.26 फीसद के बराबर रही थी। इस बार 13 टॉलीवुड सितारों की कमाई सूची में शुमार लोगों की कुल कमाई के 12.57 फीसद के बराबर है।

झलक रही लैंगिक विषमता

सूची से विभिन्न क्षेत्रों में लैंगिक विषमता की तस्वीर भी दिख रही है। 100 हस्तियों की इस सूची में कुल 30 महिलाएं हैं। फोब्र्स इंडिया के एडिटर ब्रायन कार्वाल्हो ने कहा कि फिल्म जगत हो या कोई खेल, हर जगह महिलाओं को कम भुगतान किया जाता है। क्रिकेट में टॉप पुरुष खिलाड़ी और टॉप महिला खिलाड़ी के साथ होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 6.5 करोड़ रुपये का अंतर होता है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि इस बार सूची में महिलाओं की संख्या 2018 की तुलना में ज्यादा है। 2018 में मात्र 17 महिलाओं को सूची में जगह मिल पाई थी।

यह भी पढ़ें:-

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे वनडे के लिए भुवनेश्वर पहुंचीं

IPL Auction 2020: एरोन फिंच हर बार अलग-अलग टीम का हिस्सा बने हैं, इस बार विराट का साथ मिला

chat bot
आपका साथी