एसीसी एशिया कप: विजय जोल करेंगे अंडर-19 भारतीय टीम की अगुआई

महाराष्ट्र के बल्लेबाज विजय जोल को यूएई में 28 दिसंबर से शुरू होने वाले एसीसी एशिया कप के लिए अंडर-1

By Edited By: Publish:Thu, 28 Nov 2013 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2013 03:15 PM (IST)
एसीसी एशिया कप: विजय जोल करेंगे अंडर-19 भारतीय टीम की अगुआई

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बल्लेबाज विजय जोल को यूएई में 28 दिसंबर से शुरू होने वाले एसीसी एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम का कप्तान जबकि केरला के संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि यूएई में दिसंबर 2013 से जनवरी 2014 तक होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 27 नवंबर को दिल्ली में ऑल इंडिया जूनियर सलेक्शन कमेटी की बैठक में खिलाड़ियों का चयन किया गया।

फोटो गैलरी: 5000 क्लब में विराट कोहली

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल ग्रुप ए में जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया को ग्रुप बी में रखा गया है।

अंडर-19 भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 दिसंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।

गौरतलब है कि 2011 में घरेलू अंडर-19 मैंच में नाबाद 451 रन की पारी खेलकर विजय जोल चर्चा में आए थे।

पढ़ें: यह कमजोरी कहीं पड़ न जाए टीम इंडिया पर भारी

अंडर 19 भारतीय टीम: विजय जोल (कप्तान),संजू सैमसन (उप-कप्तान), अखिल हरवाडेकर, अंकुश बैंस, रिकी भुई, श्रेयस अय्यर, शरफराज खान, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, आमिर गनी, करन कालिया, सीवी मिलिंद, अवेश खान, ऋषि अरोठ और मोनू कुमार सिंह।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी