श्रीलंकाई टीम के पक्ष में अफ्रीकी क्रिकेटर

जोहांसबर्ग। पिछले आठ महीने से अपने बोर्ड से वेतन नहीं पाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटरों को अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्षों का समर्थन मिला है, जिनका मानना है कि इसका पूरा श्रेय तिलकरत्ने दिलशान के खिलाडि़यों को जाता है कि वह अब भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि यह स्थिति आदर्श से काफी दूर है।

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2011 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2011 04:54 PM (IST)
श्रीलंकाई टीम के पक्ष में अफ्रीकी क्रिकेटर

जोहांसबर्ग। पिछले आठ महीने से अपने बोर्ड से वेतन नहीं पाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटरों को अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्षों का समर्थन मिला है, जिनका मानना है कि इसका पूरा श्रेय तिलकरत्ने दिलशान के खिलाडि़यों को जाता है कि वह अब भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि यह स्थिति आदर्श से काफी दूर है।

पैसे की तंगी से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाडि़यों को भुगतान नहीं किया है। बोर्ड को इस साल विश्व कप की सह मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से 43 लाख अमेरिकी डालर के भुगतान का इंतजार है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाडि़यों ने उम्मीद जताई कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। स्मिथ ने कहा, हम इस मुद्दे पर तिलकरत्ने दिलशान और श्रीलंका के हमारे साथी पेशेवर क्रिकेटरों को समर्थन जताना चाहते थे। उन्होंने कहा, यह खराब स्थिति है कि श्रीलंका की टीम यहां दक्षिण अफ्रीका में मुश्किल टेस्ट और वनडे सीरीज की शुरुआत करने वाली है और उन्हें पिछले आठ महीने से कोई वेतन नहीं मिला है। दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि आजकल जिस पेशेवर तरीके से खेल का प्रबंधन हो रहा है उसे देखते हुए खिलाडि़यों का भुगतान नहीं होना सही नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी