दो मैचों में उन्मुक्त करेंगे दिल्ली रणजी टीम की अगुआई

उन्मुक्त चंद रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 07:45 PM (IST)
दो मैचों में उन्मुक्त करेंगे दिल्ली रणजी टीम की अगुआई

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने के कारण उन्मुक्त चंद रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की रणजी ट्रॉफी चयन समिति की गुरुवार को यहां हुई बैठक में इस पूरे रणजी सत्र के लिए कोहली को कप्तान और गंभीर को उप कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया, लेकिन ये दोनों ही पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसलिए सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त को टीम की कमान सौंपी गई है। चयन समिति ने पहले दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम भी घोषित की। टीम के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी भास्कर पिल्लई हैं। दिल्ली अपना पहला मैच असम के खिलाफ छह अक्टूबर से बड़ौदा में, जबकि दूसरा मैच महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर से मुंबई में खेलेगी। टीम तीन अक्टूबर को बड़ौदा के लिए रवाना होगी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टीम इस प्रकार है

उन्मुक्त चंद (कप्तान), वैभव रावल, मिलिंद कुमार, नीतीश राणा, मनन शर्मा, धु्रव शौरी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, पुलकित नारंग, वरुण सूद, परविंदर अवाना, नवदीप सैनी, प्रदीप सांगवान, पवन सुयाल और विकास टोकस।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी