U-19 भारतीय कप्तान यश और बाकी 4 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले फिट, कोरोना को मात देकर लौटे

कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए कप्तान यश ढुल सहित पांच भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर गए हैं और शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अंडर-19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि टीम में एक ताजा पाजिटिव मामला सामने आया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 08:52 AM (IST)
U-19 भारतीय कप्तान यश और बाकी 4 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले फिट, कोरोना को मात देकर लौटे
भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

ओसबोर्न, पीटीआइ। भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मजेबानी में चल रही अंडर 19 विश्व कप में खेल रही है। धमाकेदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया ने ग्रुप टाप करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम शनिवार 29 जनवरी को खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम के लिए अच्छी खबर आई। कप्तान यश डुल समेत चार खिलाड़ी कोरोना को मात लेकर वापसी कर चुके हैं।

कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए कप्तान यश ढुल सहित पांच भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर गए हैं और शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अंडर-19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, टीम में एक ताजा पाजिटिव मामला सामने आया है।

ढुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पाजिटिव पाया गया है, इसलिए वह नाकआउट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।बायें हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम टीम में सिंधू की जगह लेंगे। कप्तान ढुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले आरटीपीसीआर जांच में पाजिटिव आए थे।

आइसीसी के एक सूत्र ने कहा, 'सिंधू को छोड़कर सभी फिट हैं। वे चिकित्सीय रूप से खेलने के लिए फिट हैं। उनके पास मैच की तैयारी के लिए अभ्यास के लिए एक दिन के करीब का समय है।'

टीमें :

भारत :

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारिख, कौशल तांबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, विक्की ओस्टवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स और रवि कुमार।

बांग्लादेश :

रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्लाह अल मामुन, अरीफुल इस्लाम, मुहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपोन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नाबिल, ऐच मोलाह, अहिकुर जमन, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ती, एसएम मेहरोब, मुसफिक हसन, तहजीबुल इस्लाम।

chat bot
आपका साथी