श्रीलंका सेक्स स्कैंडल में तीन बर्खास्त

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की संचालन संस्था ने बुधवार को तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। इन पर राष्ट्रीय महिला टीम की सदस्यों से टीम में स्थान पक्का करने के लिए यौन नजदीकिया बनाने की मांग करने के आरोप लगे थे।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 04:31 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 06:05 AM (IST)
श्रीलंका सेक्स स्कैंडल में तीन बर्खास्त

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की संचालन संस्था ने बुधवार को तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। इन पर राष्ट्रीय महिला टीम की सदस्यों से टीम में स्थान पक्का करने के लिए यौन नजदीकिया बनाने की मांग करने के आरोप लगे थे।

एसएलसी ने कहा कि पिछले हफ्ते अनुबंध समाप्त होने के बाद इन तीनों अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आंतरिक जांच में इनमें से दो को यौन उत्पीड़न और तीसरे को अनुचित व्यवहार का दोषी पाया गया था।

बोर्ड ने बयान में कहा कि तीनों में से किसी भी व्यक्तिके किसी तरह के शारीरिक संबंध बनाने का साक्ष्य नहीं मिला। इन तीनों में से किसी अधिकारी का नाम जाहिर नहीं किया गया है। एसएलसी ने कहा कि लेकिन जांच में कहा गया कि यौन उत्पीड़न के कुछ मामले हुए जो दो पुरुष अधिकारियों ने किए और तीसरा अनुचित व्यवहार का दोषी है जो यौन उत्पीड़न के दायरे में नहीं आता।

इससे पहले खेल मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि अंदरूनी जांच में पता चला है कि टीम के दो मैनेजरों ने टीम की सदस्यांे से यौन नजदीकियां बनाने की मांग की थी जिसके कारण इनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी