आज शाहिद आफरीदी ने बनाया था ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में लग गए 17 साल

आज का दिन क्रिकेट की दुनिया में बहुत खास है और इसे खास बनाया था पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने।

By bharat singhEdited By: Publish:Tue, 04 Oct 2016 12:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2016 02:18 PM (IST)
आज शाहिद आफरीदी ने बनाया था ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में लग गए 17 साल

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज का दिन क्रिकेट की दुनिया में बहुत खास है और इसे खास बनाया था पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने। 20 साल पहले 4 अक्टूबर 1996 को नैरौबी में आफरीदी ने अपने पहले वनडे मैच में ऐसी पारी खेली, जो कई सालों तक सबके लिए एक बड़ी लकीर बनी रही। ऐसी बड़ी लकीर जिसे छोटा करने में दुनिया भर के बल्लेबाजों को करीब 17 साल लग गए।

तब टीनेज में रहे शाहिद आफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सेंचुरी बनाकर वनडे में सबसे तेज सेंचुरी बनाने का कारनामा किया था। शाहिद आफरीदी इस मैच में तीसरे नंबर पर पिंच-हिटर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने इस पारी से श्रीलंका के धाकड़ ओपनर सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा था। जयसूर्या ने छह महीने पहले ही 48 गेंदों में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। इस कारनामे के दौरान शाहिद आफरीदी की उम्र 16 साल और 217 दिन थी।

आफरीदी ने इस पारी में 11 छक्के जड़कर जयसूर्या के एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी। हालांकि, नैरोबी का जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड छोटा मैदान था, पर आफरीदी के इस मैच में लगाए छक्कों की गूंज क्रिकेट की पूरी दुनिया में कई सालों तक सुनाई देती रही थी।

आफरीदी की इस रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की मदद से पाकिस्तान ने 371 रन का स्कोर बनाया था, जो उस समय वनडे का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में पाक ने श्रीलंका को 82 रनों से मात दी थी। शाहिद आफरीदी ने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया था। पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने 398 वनडे, 27 टेस्ट और 98 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। वह अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बनाने के अलावा मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।

यह रिकॉर्ड 2014 में न्यूजीलैंड के सीजे एंडरसन ने तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी जड़ी। हालांकि एंडरसन ज्यादा दिनों तक अपने इस रिकॉर्ड का जश्न नहीं मना सके, क्योंकि अगले ही साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सेंचुरी बनाकर बाकी सबको पीछे छोड़ दिया। फिलहाल यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

शाहिद आफरीदी की इस ताबड़तोड़ पारी को देखने के लिए क्लिक करें-

क्रिकेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी