शतक के लिए करनी पड़ी मशक्कत

विशाखापट्टनम। विराट कोहली ने पिछले साल अक्टूबर में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी लेकिन दिल्ली के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेली गई 117 रन की पारी को उससे बेहतर करार दिया। और साथ ही यह भी बताया कि इस शतक के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2011 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2011 01:50 PM (IST)
शतक के लिए करनी पड़ी मशक्कत

विशाखापट्टनम। विराट कोहली ने पिछले साल अक्टूबर में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी लेकिन दिल्ली के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेली गई 117 रन की पारी को उससे बेहतर करार दिया। और साथ ही यह भी बताया कि इस शतक के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी।

कोहली की शानदार पारी से भारत दूसरा वनडे मैच जीतने में भी सफल रहा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की तरह इस मैच में भी उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच के बाद कहा, इस मैदान पर मैंने दो मैच में दो शतक जड़े हैं लेकिन दोनों की पिच भिन्न थी। इस शतक के लिए मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। मुझे खुशी है कि मैं इस मैदान पर सफल रहा हूं। यहां के दर्शकों को क्रिकेट से प्यार है और वे हजारों की संख्या में मैच देखने के लिए पहुंचते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आया। रोहित ने नाबाद 90 रन बनाए और इस बीच कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। कोहली ने कहा, रोहित के साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है। हम लंबी साझेदारी निभाना सीख रहे हैं। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना का अलग आनंद है। वहीं कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने हार पर निराशा जताई लेकिन उन्होंने कहा कि रामपाल और केमार रोच के बीच आखिरी विकेट की साझेदारी उनके लिए आगे प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने कहा, आखिरी विकेट की साझेदारी से हमें काफी प्रेरणा मिली। इससे पता चलता है कि टीम के तौर पर हम कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। हम बस आखिरी क्षणों में चूक रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हम अंतिम रेखा भी पार करने में सफल रहेंगे।

सैमी ने भारतीयों को चेताया कि वह आगे के मैचों को सहजता से नहीं ले और उनकी टीम मजबूत वापसी करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, हमें आत्मविश्वास बनाए रखना होगा और भारतीयों को फिर से कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। हमें गलतियों से सीखना होगा और कोई मौका नहीं चूकना होगा। इस मैच में भी कुछ कैच छूटे। पिछले छह महीने रोच के लिए अच्छे नहीं रहे क्योंकि उनकी गेंद पर अधिकतर कैच छूटे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी