बीसीसीआइ/आइपीएल के खिलाफ 213 सेवा कर चोरी के मामले

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि 2009 से 2014 के बीच बीसीसीआइ/आइपीएल के खिलाफ 261.64 करोड़ के सेवा कर चोरी के करीब 213 मामले दर्ज किए गए हैं।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:40 AM (IST)
बीसीसीआइ/आइपीएल के खिलाफ 213 सेवा कर चोरी के मामले

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि 2009 से 2014 के बीच बीसीसीआइ/आइपीएल के खिलाफ 261.64 करोड़ के सेवा कर चोरी के करीब 213 मामले दर्ज किए गए हैं।

वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में बताया कि इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने भी 2148.3 करोड़ रुपये के फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून) के उल्लंघन के मामले में बीसीसीआइ, ललित मोदी और अन्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर रखा है।

लिखित जवाब में वित मंत्रालय ने बताया कि चार कारण बताओ नोटिस पर फैसला भी सुनाया जा चुका है, जिसमें 98.35 करोड़ रुपये को दंड लगाया गया है।

इसके अलावा एक सवाल कि क्या देश में खेलों के आयोजन के दौरान बीसीसीआइ/आइपीएल ने कथित रूप से कर और हवाला के कानूनों का उल्लंघन किया है, इस पर मंत्रालय ने 'हां' में जवाब दिया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी