इंग्लैंड दौरे से पहले स्मृति मंधाना ने कहा कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रदर्शन को जारी रखने का करेंगे प्रयास

England Tour Of India कॉमनवेल्थ गेम्स मे सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला टीम सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम इंग्लैंड में भी कॉमनवेल्थ के प्रदर्शन को जारी रखेगी।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2022 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2022 03:06 PM (IST)
इंग्लैंड दौरे से पहले स्मृति मंधाना ने कहा कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रदर्शन को जारी रखने का करेंगे प्रयास
England Tour Of India: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय महिला टीम सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैच भी खेलेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम का हौसला बुलंद है और टीम उस प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज आइसीसी चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर एक एड आई है जो स्मृति मंधाना और पंकज त्रिपाठी पर फिल्माया गया है। इस वीडियो में पंकज ज्योतिषी के रोल में हैं और अगले सीरीज में उनकी बल्लेबाजी को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह सीरीज आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

इस दौरे को लेकर लांच किए एड के मौके पर भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि “वर्ष 2022 महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छा रहा है, और हम इंग्लैंड के आगामी भारत दौरे के साथ इस सिलसिले को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के बाद उत्साहित हैं, हम आगामी सीरीज में भी अपनी सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे।'

इस सीरीज में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा और झूलन गोस्वामी जैसी स्टार खिलाड़ी दिखेंगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में नताली स्कीवर, सोफी एक्लेस्टन और कैथरीन ब्रंट जैसी खिलाड़ी नजर आएंगी जो कॉमनवेल्थ में भारत से हार का बदला लेने उतरेगी।

सितंबर में शुरु हो रहे इस सीरीज में पहले 3 टी20 क्रमश: 10, 13 और 15 सितंबर को जबकि उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 18, 21 और 24 अगस्त को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे पर भारत की टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिगेज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघा सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),राजेश्वरी गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरा

इंग्लैंड दौरे पर भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा,एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड, हरलीन देओल, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिगेज

chat bot
आपका साथी