Ind vs WI: पहली बार टेस्ट में नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, जानिए किसे मिला कौन सा नंबर

India vs West Indies भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 09:27 PM (IST)
Ind vs WI: पहली बार टेस्ट में नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, जानिए किसे मिला कौन सा नंबर
Ind vs WI: पहली बार टेस्ट में नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, जानिए किसे मिला कौन सा नंबर

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), एएनआइ। भारतीय टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरेगी। भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी नंबर वाली जर्सी प्रशंसकों के साथ साझा की। कप्तान विराट कोहली 18 नंबर वाली जर्सी में नजर आएंगे।

सोशल मीडिया में जारी हुई नई टेस्ट जर्सी में चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह , मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल यह जर्सी पहनते हुए दिखाई दिए हैं। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे (03), रोहित (45), रिषभ पंत (17), जडेजा (08), मुहम्मद शमी (11), पुजारा (25), इशांत शर्मा (97), रविचंद्रन अश्विन (99), मयंक(14), कुलदीप यादव (23) और हनुमा विहारी (44) नंबरों वाली जर्सी में दिखाई देंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने टेस्ट में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रारूप में भी नंबर वाली जर्सी को लागू किया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2002 में जीता था। इसके बाद से वो भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। वेस्टइंडीज की ये कोशिश होगी कि वो अपनी धरती पर हार के इस सिलसिले को इस बार खत्म करे। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में विश्व की नंबर एक टीम भारत को हराना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं होगा। 

chat bot
आपका साथी