T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल मैच में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

T20 WC 2021 Eng vs Nz Probable Playing XI आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है इस बारे में जान लीजिए।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 01:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 01:51 PM (IST)
T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल मैच में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल है (फोटो आइसीसी)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 WC 2021 Eng vs NZ Probable Playing XI: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज (मंगलवार) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मैच है। आज जो टीम जीतेगी, वो टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी और जो टीम हार जाएगी, उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला है और ये वो दो टीमें हैं, जो 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भिड़ी थीं। ऐसे में यहां रोमांचक मैच की उम्मीद है और इससे पहले जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो कप्तान इयोन मोर्गन को एक बदलाव जरूर करना होगा, क्योंकि चोट के कारण जेसन राय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जेम्स विंस को लाया गया है। हालांकि, जेम्स विंस का सेमीफाइनल में खेलना संभव नहीं लगता, क्योंकि कप्तान मोर्गन सैम बिलिंग्स के साथ जा सकते हैं, जो कि मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के पास पहले से ही जोस बटलर, जानी बेयरेस्टो और डाविड मलान के रूप में मजबूत शीर्ष क्रम है। ऐसे में सैम बिलिंग्स इयोन मोर्गन के बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम में होगा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर), जानी बेयरेस्टो, डाविड मलान, मोइन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड और आदिल रशीद।

वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन बहुत कम बदलावों के लिए जाने जाते हैं। इस समय कीवी टीम काफी मजबूत है और उसकी प्लेइंग इलेवन भी धाकड़ नजर आती है। हालांकि, न्यूजीलैंड के मध्य क्रम को अभी तक ज्यादा परखा नहीं गया है, क्योंकि टाप आर्डर फार्म में है। ऐसे में टीम में बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कानवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

chat bot
आपका साथी