ईसीबी ने ट्विटर पर किया ¨हदी ट्वीट का प्रयोग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [बीसीसीआई] भले ही ¨हदी को तवज्जो नहीं देता हो लेकिन इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड [ईसीबी] ने बुधवार को ट्रेंट ब्रिज में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान ट्विट्र पर दो ट्वीट ¨हदी में किए। ईसीबी के अकाउंट से ¨हदी में ट्वीट देख भारतीय हैरान रह गए। पहले ट्वीट में ईसीबी ने- चेतेश्वर पुजारा और स्टुअर्ट ब्रा

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jul 2014 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jul 2014 10:43 PM (IST)
ईसीबी ने ट्विटर पर किया ¨हदी ट्वीट का प्रयोग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [बीसीसीआई] भले ही ¨हदी को तवज्जो नहीं देता हो लेकिन इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड [ईसीबी] ने बुधवार को ट्रेंट ब्रिज में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान ट्विट्र पर दो ट्वीट ¨हदी में किए। ईसीबी के अकाउंट से ¨हदी में ट्वीट देख भारतीय हैरान रह गए।

पहले ट्वीट में ईसीबी ने- चेतेश्वर पुजारा और स्टुअर्ट ब्रॉड की तस्वीर लगा पूछा कि कृपया ट्रेंट ब्रिज में आज के कार्यक्रम का चयन करें। इन दोनों में से आप किसे चुनना चाहेंगे? इसके बाद ईसीबी ने एक और टवीट किया। जो कि टी-ब्रेक से पहले आया। भारतीय पारी खत्म करने की बात कही गई।

जवाब भी हिंदी में

ईसीबी के अकाउंट पर जब रिप्लाय किया गया तो जवाब भी ¨हदी में आए। हालांकि यह कदम ईसीबी के एक अंग्रेजी फॉलोवर को नागवार गुजरा। कई अंग्रेजी क्रिकेट फैंस ने ईसीबी के ¨हदी में ट्वीट करने की आलोचना भी की। ईसीबी ने अपने जवाब में कहा कि वह ¨हदी में ट्वीट को लेकर प्रयोग कर रहा है और उसे उत्साह जनक प्रतिक्रियाएं हासिल हो रही हैं। ट्विटर पर ईसीबी के सवा तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं, जबकि बीसीसीआई के सवा नौ लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।

पढ़े: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पीटरसन से माफी मांगी

जब वोटों के लिए हिंदी में बोले थे करुणानिधि

chat bot
आपका साथी