Ind vs Eng: हार से पहले इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी को मिली सज़ा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर आइसीसी कोड का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 01:55 PM (IST)
Ind vs Eng: हार से पहले इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी को मिली सज़ा
Ind vs Eng: हार से पहले इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी को मिली सज़ा

नॉटिंघम, जेएनएन। नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर खड़ी है। इस हार से पहले इंग्लिश टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड को बड़ झटका लगा है। उन पर आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया गया है। ब्रॉड ने नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान एक गलती कर दी थी, इसकी वजह से ही उनपर ये जुर्माना लगाया गया है। 

इसलिए लगा ब्रॉड पर जुर्माना

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर आइसीसी कोड का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगा है। भारत की पहली पारी के 92वें ओवर में ब्रॉड ने विकेटकीपर रिषभ पंत को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था।

इसके साथ ही ब्रॉड को एक डीमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। ब्रॉड विकेट लेने के बाद पंत की तरफ आए और आक्रामक तरीके से कुछ कहा। मैदानी अंपायर मारिस इरसमस, क्रिस जेफनी और तीसरे अंपायर अलीम डार ने ब्रॉड पर आरोप लगाए थे। ब्रॉड ने आइसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी