500वें टेस्ट के दूसरे दिन सामने आए ये दिलचस्प व अहम आंकड़े

आइए जानते हैं कि दूसरे दिन के खेल के बाद क्या दिलचस्प आंकड़े सामने निकलकर आए।

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 08:48 PM (IST)
500वें टेस्ट के दूसरे दिन सामने आए ये दिलचस्प व अहम आंकड़े

कानपुर। भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन के खेल के बाद क्या दिलचस्प आंकड़े सामने निकलकर आए।

इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

- 41 रन जडेजा और उमेश ने दसवें विकेट के लिए जोड़े। यह कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले बिशन सिंह बेदी और भगवत चंद्रशेखर ने 1976 में 31 रन की अटूट साझेदारी निभाई थी।

- 42 रन का स्कोर जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2014 में ऑकलैंड में नाबाद 30 रन की पारी खेली थी।

- 06 बार शतकीय साझेदारी निभाकर विलियमसन और लाथम ने न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक साझेदारी के टेलर-विलियमसन और राइट-जोंस की बराबरी की। इसके लिए इन दोनों ने 24 पारियां खेलीं।

- 07 लगातार पिछले मैचों में कोई भी विदेशी टीम भारत के खिलाफ शतकीय साझेदारी नहीं निभा पाई थी। कानपुर मैच से पहले 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के एड कोवेन और डेविड वार्नर से शतकीय साझेदा री की थी।

- 2010 में इससे पहले कीवी टीम ने टेस्ट में पहले विकेट के लिए एशिया में शतकीय साझेदारी निभाई थी। यह मैच भी हैदराबाद में भारत के खिलाफ था।

- लाथम ने अपने करियर का 8वां अर्धशतक जड़ा, जबकि ये भारत के खिलाफ पांचवां पचासा था।

- 117 रन की अटूट साझेदारी लाथम और केन अब तक दूसरे विकेट के लिए कर चुके हैं, जोकि ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए उच्चतम साझेदारी है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी