श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा एमसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे

संगकारा इस वर्ष एक अक्टूबर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 02 May 2019 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 07:57 PM (IST)
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा एमसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा एमसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे
लंदन। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस वर्ष एक अक्टूबर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वह इस पद पर काबिज होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष बनेंगे।

एमसीसी क्लब के मौजूदा अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने एमसीसी के वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की। संगकारा ने इससे पहले साल 2011 में एमसीसी स्पि्रट ऑफ क्रिकेट काउड्रे व्याख्यान में हिस्सा लिया था। संगकारा ने लॉ‌र्ड्स की वेबसाइट से कहा कि एमसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर नामित किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह एक ऐसी भूमिका है, जिसकी मैं खुशी से प्रतीक्षा कर रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए एमसीसी दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब है। उसकी वैश्विक पहुंच है और नियमित तौर पर क्रिकेट की प्रगति कर रहा है। साल 2020 क्रिकेट में विशेष तौर पर लॉ‌र्ड्स के लिए बहुत अहम होगा और मैं भविष्य में एमसीसी के अध्यक्ष के तौर पर अपने भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं।

chat bot
आपका साथी