ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना श्रीलंका का फील्डिंग कोच, पहले ठुकरा दिया था प्रस्ताव

क्राइस्टचर्च में 24 दिसंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रिक्सन टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 05:28 PM (IST)
ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना श्रीलंका का फील्डिंग कोच, पहले ठुकरा दिया था प्रस्ताव
ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना श्रीलंका का फील्डिंग कोच, पहले ठुकरा दिया था प्रस्ताव

कोलंबो, जेएनएन। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टीवन रिक्सन को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। एसएलसी ने रिक्सन को फील्डिंग कोच नियुक्त किए जाने की शनिवार को पुष्टि की। उन्हें अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप तक फील्डिंग कोच चुना गया है।

64 वर्षीय रिक्सन क्राइस्टचर्च में 24 दिसंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रिक्सन अब टीम के प्रमुख कोच चंदिका हथरुसिंगा के साथ मिलकर काम करेंगे।

रिक्सन इससे पहले, पाकिस्तान के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान की फील्डिंग में आई सुधार का श्रेय काफी हद तक रिक्सन को दिया जाता है। उन्होंने इस वर्ष जून में अपने दो साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

श्रीलंका ने इससे पहले 2013 में भी रिक्सन को टीम का प्रमुख कोच बनने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। रिक्सन इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया के सहायक कोच और न्यूजीलैंड के कोच भी रह चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी