वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है द. अफ्रीका की टीम, जानिए किस नंबर पर है भारत

दक्षिण अफ्रीका ने आइसीसी की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 05 Mar 2017 10:05 AM (IST) Updated:Sun, 05 Mar 2017 10:15 AM (IST)
वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है द. अफ्रीका की टीम, जानिए किस नंबर पर है भारत
वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है द. अफ्रीका की टीम, जानिए किस नंबर पर है भारत

दुबई, जेएनएन। न्यूजीलैंड को उसी के घर में पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-2 से शिकस्त देते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में किवी टीम को छह विकेट से मात दी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 119 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है जो अफ्रीका से सिर्फ एक अंक पीछे है। न्यूजीलैंड 113 अंकों के स्थान के साथ तीसरे और भारत 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने श्रीलंका को 5-0 से मात देने के बाद पहले स्थान पर कब्जा जमाया था। उसको पहले स्थान पर पहुंचाने में आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड द्वारा मिली 2-0 से हार का ही हाथ था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सिंतबर 2017 तक शीर्ष-7 में रहने वाली टीमों को 2019 में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी टीमों को विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी