दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पारी और 92 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और

By Edited By: Publish:Sun, 27 Oct 2013 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2013 09:00 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पारी और 92 रन से हराया

दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 92 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने विदेशी सरजमीं पर सीरीज नहीं गंवाने के पिछले सात साल के रिकॉर्ड को कायम रखा। पिछले सप्ताह खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था।

दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन और 9.5 ओवर शेष रहते पाकिस्तान को चौथे दिन दूसरी पारी में 326 रन पर समेट दिया। अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 418 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर महज 99 रन पर सिमट गई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 517 रन बनाए थे।

पढ़ें: पुणे वारियर्स आइपीएल से बाहर

हालांकि पाकिस्तानी टीम ने आसानी से घुटने नहीं टेके। असद शफीक (130) ने अपना चौथा टेस्ट शतक जमाया और कप्तान मिसबाह उल हक (88 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 197 रन की भागीदारी निभाकर विरोधी गेंदबाजों को परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 98 रन देकर तीन विकेट और मैच में कुल आठ विकेट लिए, जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जीन पॉल डुमिनी ने शफीक का विकेट हासिल कर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (67 रन देकर तीन विकेट) किया। अब दोनों टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इसका पहला मैच बुधवार को शारजाह में खेला जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी